उत्तराखंड के राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह पंतनगर के दौरे पर पहुंच चुके है। पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद राज्पाल पंत विश्व विद्यालय के तराई भवन में पहुंचे, जहां उन्होंने डीएम युगल किशोर पंत, सीडीओ आशीष भटगाई, एसएसपी दलीप सिंह और सीएमओ डॉक्टर सुनीता रतूड़ी चुफाल के साथ बैठक की।
बैठक में राज्यपाल ने कहा कि जैविक खेती में क्रांति लाने की आवश्यकता है, साथ ही यूएस नगर में कृषि कार्य वाले सभी लोगों को चिह्नित करें जो कृषि जनित अच्छे कामों को बढ़ावा दे रहे हो, ताकि इन्हें आइकॉन की तरह प्रोजेक्ट किया जा सके, कृषि कार्यों को बढ़ावा देने वाले इन व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा, ताकि इनके सम्मान से प्रेरित होकर लोग कृषि व्यवसाय को अपनाकर आत्मनिर्भर बन सके।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पक्ष में खड़े उतरे नेता
बैठक के दौरान राज्यपाल ने डीएम युगल किशोर पंत से कुछ सवाल किए राज्यपाल ने कहा कि यूएस से उत्तर प्रदेश के पांच जिलों की सीमाएं लगी हैं, इन जिलों के जिला प्रशासन से कितनी बार बातचीत हो चुकी है। राज्यपाल ने डीएम को इन जिलों के जिला प्रशासन से वार्ता कर आपसी तालमेल बनाने को कहा, ताकि इससे अपराध पर रोक लगाई जा सके, वहीं राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सीएमओ डॉक्टर सुनीता रतूड़ी से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी भी प्राप्त की।
सिमरन बिंजोला