आईटी भर्ती परीक्षा का पेपर बेचने के आरोपियों का भंडाफोड़ विजिलेंस की टीम नेटवर्क को खंगालने में जुटी
हिमाचल प्रदेश में पोस्ट कोड 965 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी भर्ती परीक्षा का पेपर बेचने के आरोपियों का भंडाफोड़ करने के बाद अब विजिलेंस में प्रदेश भर में इनके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है
आशंका जताई जा रही है कि एक-एक अभ्यर्थी को ढाई-ढाई लाख रुपये में यह पेपर बेचा गया। कर्मचारी चयन आयोग की महिला कर्मचारी और दलाल के अलावा इस गोरखधंधे में और भी लोगों की संभावना जताई जा रही है। पैसे लेकर पेपर बेचने के मामले के तार कहां-कहां जुड़े हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। विजिलेंस को मौके पर दो अभ्यर्थी, दलाल और महिला व महिला का बेटा ही मिले हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि अब जल्द ही कुछ और लोग भी सलाखों के पीछे होंगे।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में हर साल सैकड़ों पदों पर भर्तियां होती हैं। पेपर सेट करने, पेपर प्रिंटिंग, प्रिंटिंग के बाद परीक्षा केंद्रों तक सीलबंद लिफाफे में प्रश्नपत्र पहुंचाने का काम गोपनीय शाखा में होता है। इस शाखा में तैनाती से पहले कर्मचारी के पूर्व के सेवाकाल को ध्यान में रखा जाता है।
जेओए आईटी की 25 दिसंबर को प्रस्तावित लिखित परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने गठित 41 टीमों को प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों के लिए प्रश्नपत्र, उत्तर पुस्तिकाएं और उपस्थिति रजिस्टर लेकर शुक्रवार सुबह छह बजे रवाना किया था। एक टीम में आरोपी महिला कर्मचारी थी शामिल थी। आयोग की गोपनीय शाखा में सेवारत वरिष्ठ सहायक ऊमा आजाद की ड्यूटी बिलासपुर जिले के घुमारवीं एसडीएम के माध्यम से ट्रेजरी में परीक्षा की सामग्री जमा करवाने के लिए लगी थी।