मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह जारी किए गए निर्देशों के अनुसार उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। गुजरात के कुछ हिस्सों आणंद, भरुच, नवसारी, वलसाड, अमरेली के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है। इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है नदी किनारों में रहने वालों लोगों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। मच्छवारों को भी चेतावनी दी गयी है कि वह भी नदी किनारे न जाएं।
वहीं दिल्ली में भी मौसम में बदलाव हो गया है मौसम विभाग ने बताया है कि आज यहां हल्के बादल के साथ बारिश होने की भी आशंका है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।
यह भी पढ़ें- गन्ना किसानों के बहाने सीएम ने एक साथ खेले कई दांव
साथ ही मौसम में हो रहे बदलाव के चलते पहाड़ों में बर्फबारी होने संभावना जताई जा रही है जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दिसंबर के इस हप्ते में जम्मू- कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखण्ड तथा हिमाचल प्रदेश में अगर इन जगहों पर बर्फबारी हुई तो मैदीनी क्षेत्रों में ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी।
आरती राणा