उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम में कुछ बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है, मौसम पूरी तरह शुष्क पड़ा हुआ है। पहाड़ी जिलों में भी कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला, लेकिन संभावनाएं जताई जा रही है कि पहाड़ी जिलों में आज किसी- किसी स्थान पर बर्फबारी व बारिश हो सकती है। बर्फबारी के चलते देश में कई जगहों पर ठंड के ज्यादा आसार हो सकते है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में भी मौसम का बदला स्वरुप देखने को मिल सकता है। मानसूनी सत्र जाने के बाद मौसम मानो बिल्कुल ही शुष्क हो गया है, दिन के समय तेज धूप लगी हुई है, सुबह-शाम ही थोड़ी ठंड देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल के एमबीपीजी कॉलेज में नशामुक्ति के लिए डिप्लोमा कोर्स संचालित
नवंबर का महीना कम ठंड व सामान्य तापमान में रहा है, लेकिन अब मौसम में बदलाव होने के आसार बन गए है। किसी- किसी पर्वतीय स्थान पर गुरुवार को आसमान बादलो से छाया रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को भी देश के पर्वतीय इलाकों में बादल छाए रहने की संभावनाएं है, साथ ही हल्की बारिश की आशंका भी जताई जा रही है।
बारिश होने के कारण पूरे प्रदेश के तापमान में गिरावट हो सकती है। हालांकि देहरादून सहित अन्य शहरों में तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा बना हुआ है।