UP के चित्रकूट में रहने वाला आनंद किशोर चौधरी के 4 साल के बच्चे की आहार नली में 5 रुपए का सिक्का फंस गया तो घर वाले बहुत परेशान हो गए। 3 दिनों तक डॉक्टरों के चक्कर लगाने पर भी जब हल नहीं निकला तो परिजन बच्चे को लेकर मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल पहुंचे। यहां शिशु रोग चिकित्सक डॉ. संजीव प्रजापति ने बड़े प्रयास के साथ बच्चे के गले में फंसे सिक्के को निकाला और परिजनों को राहत दी।
विस्तार
बच्चे आर्यन साकेत ने खेल-खेल में 5 रुपए का सिक्का निगल लिया था। जिसके चलते उसके गले मे दर्द, होने लगा और भोजन निगलने में भी समस्या होने लगी। चित्रकूट के डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए तो आनंद किशोर अपने रिश्तेदार की मदद ने बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉ. प्रजापति ने बच्चे का फुल बॉडी एक्सरे कराया तो पता चला कि सिक्का बच्चे के आहार नली में फंसा है। उन्होंने अपने सीनियर और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कारखुर से सलाह मशविरा किया और यह तय किया गया कि सिक्के को दूरबीन की मदद से नहीं बल्कि फोलिज कैथेटर की सहायता से निकाला जाएगा। इस विधि से सांस को फुला कर किसी भी चीज को बाहर खींच लिया जाता है। इसीलिए बड़ी सरलता से बच्चे के गले में फंसा सिक्का बाहर निकाल दिया. अब बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है।