उत्तर प्रदेश : ट्रेन से उतरते समय ,सावधानी बरतना बहुत जरुरी है क्योकि कहते है. नजर हटी तो दूर्घटना घटी। ऐसा ही एक मामला UP के अछल्दा रेलवे स्टेशन से सामने आया है। जहां 64 वर्षीय बुजुर्ग ट्रेन से ऊतर रहे थे. उसी समय पायदान से पैर फिसल गया जिस कारण वहां ट्रैक के बिचो-बिच गिर पड़े.
जानकारी के अनुसार 7 कोच उनके पैरों के उपर से गुजर गई. जिसकी वजह से उसका दाहिना पैर घुटने से अलग हो गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुचें आरपीएफ और रेलकर्मी ने उसे उठाया और हॉस्पिटल रेफर किया। तभी कहते है सावधानी आपकी ,सुरक्षा आपकी।