रुद्रपुर कार्यबहाली के लिए करोलिया लाइटिंग के श्रमिकों का अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल जारी धरनार्त श्रमिकों के समर्थन में महिलाएं व बच्चे आ गए। रुद्रपुर की करोलिया लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड सिड़कुल, पंतनगर में यूनियन बनाने से श्रमिकों की अवैध बर्खास्तगी,शोषण व दमन के खिलाफ गांधी पार्क, रुद्रपुर में श्रमिक देव सिंह का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल रविवार को चौथे दिन भी जारी है।इस बीच कंपनी के अन्य श्रमिकों के साथ महिलाए व बच्चे भी शामिल हुए विभिन्न श्रमिकों और संगठनों का समर्थन भी जारी है।
करोलिया लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड,सिडकुल पंतनगर में करोलिया लाइटिंग इम्पलाइज यूनियन पंजीकृत होने के बाद प्रबंधन द्वारा द्वेष भावना से श्रमिकों / यूनियन पदाधिकारियों का उत्पीड़न, निलंबन, निष्कासन आदि लगातार जारी है। मज़दूर दो साल से लगातार संघर्षरत हैं ।प्रबंधन ने यूनियन उपाध्यक्ष सुनील कुमार यादव को कोविड-19 जांच का निवेदन करने पर फर्जी आरोप लगाकर निलंबित और फिर बर्खास्त कर दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को आइना दिखती मंत्री जी की तस्वीर
यूनियन ने प्रबंधन को अपना एक मांग पत्र दिया था। प्रबंधन उसे भी दरकिनार करता रहा। श्रमिकों के यूनियन अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने बताया की मामला सहायक श्रम आयुक्त के समक्ष लंबित है। इसी दौरान 23 दिसंबर को अचानक प्रबंधन ने 10 मजदूरों मदन सिंह, विनोद भट्ट, शैलेश कुमार, नीरज कुमार दुबे, हरीश भंडारी, वीरेन्द्र सिंह, देव सिंह, दिनेश चन्द्र, मिथिलेश यादव, सौरभ कुमार की गैरकानूनी गेटबंदी कर दी।प्रबंधन ने श्रमिक उत्पीड़न और यूनियन तोड़ने के उद्देश्य से इन श्रमिकों को बर्खास्त कर दिया। जबकि मांग पत्र पर सहायक श्रम आयुक्त के समक्ष आईआर कार्यवाही जारी थी और बर्खास्त करने से पहले अनुमति नहीं लिया गया।