विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में यशपाल आर्य ने सोमवार को विधानसभा में कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार को जनता के सवालों से बचने नहीं दिया जाएगा। सदन से सड़क तक पार्टी संघर्ष करेगी। सरकार बिजनेस न होने का बहाना बनाकर छोटे सदन संचालित करती रही है।
सिर्फ नौ विधायक मौजूद रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी और विधायक एकजुट हैं। व्यस्तता की वजह से कुछ सदस्य नहीं पहुंचे। कहा कि हरीश धामी को मनाने में वह कसर नहीं छोड़ेंगे। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मुलाकात कर ज्ञापन सौपेंगा।
यह भी पढ़ें-बिजली कनेक्शन पाने को दर- दर की ठोकरे खा रहा युवक
बताया गया कि चकराता विधायक प्रीतम सिंह उनके क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे की वजह से कार्यक्रम में नहीं आ पाए। जबकि भगवानपुर विधायक ममता राकेश रुड़की में हुए बवाल के चलते वहां व्यस्त रहीं, लेकिन, अन्य विधायक इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में क्यों उपस्थित नहीं हुए, इसका किसी के पास जवाब नहीं था।