उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जिसको नियंत्रण करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाल लिया है कोविड प्रबंधन के लिए सीएम की उच्चस्तरीय टीम 9 को उन्होंने सभी जिलों में आज रात दस बजे से ही नाइट कर्फ्यू को शुरु करने के निर्देश दिए इससे पहले एक हजार से ज्यादा केस वाले राज्यों में ही नाइट कर्फ्यू लगाया था लेकिन अब सरकार ने यह नाइट कर्फ्यू प्रदेश के सभी जिलों में लागू कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एग्रेसिव ट्रेसिंग, टैस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण के साथ कोविड संक्रमण की बढ़ती स्थिति को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करने के आदेश दे दिए हैं साथ ही सीएम योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठाएं जाएं और सभी जगह पर मास्क के प्रयोग सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन से संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार का लोकप्रिय माध्यम बना इंटरनेट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि सरकार की तरफ से 15 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है। यदि किसी के पास राशन कार्ड भी नहीं है तो उन्हें दोनों समय फ़ूड पैकेट उपलब्ध कराए जा रहा हैं कोविड संक्रमण के के पिछले अनुभवों के आधार पर सामुदायिक भोजनालयों का संचालन शुरू कराया जाएंगे इस दौरान बेघर लोगों अकेले रह रहे बुजुर्गों दिव्यांगजनों पर विशेष ध्यान दिया जाए। ऐसे व्यक्ति यदि संक्रमित होते हैं तो उनके साथ अतिरिक्त संवेदनशीलता का भाव रखा जाए। पुलिस, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके समुचित इलाज, भोजन आदि की व्यवस्था जरूर करे।
आरती राणा