यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मणिराम दास जी छावनी परिसर में नवनिर्मित श्री राम सत्संग भवन का लोकार्पण किया और उसके बाद अयोध्या को दुनिया की सबसे सुंदर सांकृतिक नगरी बनाने के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग मांगा और कहा कि राम भूमि पर ऐसा मंदिर बन रहा है कि जिसे दुनिया देखती रह जाएगी।
इसे देखने के लिए लोग दुनिया हर कोने से आएंगे उन्होंने नौ नवंबर 2019 को राम जन्मभूमि के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद की स्थितियों का ध्यान दिलाते हुए कहा कि तब हमसे कहा जाता था योगी जी एक काम करो मंदिर का निर्माण करो और आज हम काम पूरा कर चुके हैं इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम ने दावा किया कि हम जो कहते हैं वह करते भी हैं।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस में मचे हडकंप से बीजेपी के हाथ लगा बड़ा मुद्दा
इसके बाद राम सत्संग भवन लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथी केंद्रीय मंत्री आयुष सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में यह देश विश्व गुरु बन रहा है योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है।
आरती राणा