यूपी विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी अकेले ही लड़ेगी यूपी में आप ने किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं किया है, साथ ही आप मे अपने प्रत्याशियों की घोषणा करना शुरु कर दिया है। आप ने यूपी में 150 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। बसपा और भाजपा के बाद आप ने भी हसनपुर विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। आप ने हसनपुर से पुलिस की नौकरी से वीआरएस लेकर राजनीति में शामिल हुए लुहारी खादर निवासी अमर सिंह खड़गवशी को मैदान में उतारा है।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रुपचंद चौहान ने बताया कि प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अमर सिंह खड़गवंशी को हसनपुर से प्रत्याशी घोषित कर दिया है वहीं बसपा से फिरे सिंह गुर्जर, भाजपा से मौजूदा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं क्षेत्र में जनता की निगाहें अब सपा और कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित होने की तरफ टिकी हैं।
यह भी पढ़े-कांग्रेस ने किया तय डीडीहाट से चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत
नौगांव सादात विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल ने बीते दिन की शाम को बिजनौर रोड़ स्थित एक वैंक्वेटहॉल में पत्रकारों से चर्चा की इस दौरान उन्होंने कहा विस चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी बीजेपी की लोकप्रियता को देखकर सपा पूरी तरह बौखला गई है क्षेत्र की जनता के विकास के लिए मैं तत्परता रहूंगा सेवक बनकर काम करुंगा पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी लोगों का सहयोग बेहद जरुरी है इस दौरान तमाम पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
आरती राणा