उत्तराखंड में मौसम ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से करवट ले ली है, मौसम विभाग विशेषज्ञों के अनुसार पीछले कुछ वर्षों से मौसम का पैटर्न बदल चुका है, जिसका सीधा असर अप्रत्याशित लिहाज से बदल रहे तापमान पर पड़ रहा है। चूंकि भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी क्षेत्र में सर्दियों के मौसम में आने वाला तूफान “वेस्टर्न डिस्टर्बन्स”पर्वतीय इलाकों तक नहीं पहुंच पाया जिस कारण तापमान में बेवक्त का बदलाव देखने में आ रहा है। वहीं राज्य के मौसम को लेकर आज मौसम विभाग ने कुछ जिलों में हल्की बरसात के साथ बिजली चमकने के आसार स्पस्ट किेए हैं लिहाजा इसके चलते कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। राज्य के ऊंचाईं पर स्थित इलाकों पर बीते मंगलवार को दोपहर के समय चारों धाम सहित त्रियुगीनारायण, तुंगनाथ, हेमकुंड, गौरसों और औली में हल्की बर्फबारी भी दर्ज करी गई है। लिहाजा बर्फबारी ने समीपवर्ती क्षेत्रों में ठंड भी काफी बढ़ चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी राज्य के कुछ जनपदों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग की ओर से राज्य के कुछ जिलों में बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन आठ जिलों में रहेगी मौसम की मार
राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के 8 जिलों में बारिश की संभावना जताई है, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज यानी बुधवार को राजधानी देहरादून सहित, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा इन आठ जिलों के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है, तो वहीं आज 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई की चोटियों पर बर्फबारी होने के आसार भी हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.