राजधानी देहरादून से एक बार फिर ऐसी घटना सामने आई है जिसने आजकल के युवाओं के बीच होनें वाली रिलेशनसिप को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। मामले के अनुसार देहरादून के एक युवक ने एक युवती को शादी का झांसा देकर पहले तो अपने जाल में फंसाया और फिर युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। आरोप है कि युवक ने युवती के अश्लील वीडियोज बनाए और फिर उन्हें विदेशी पोर्न साइट्स पर अपलोड कर उसे पैसा कमाने का जरिया बनाने लगा। लेकिन मामला प्रकाश में तब आया जब युवती के वीडियो लोकल इलाके में फैलने लगे दरअसल युवक लोकल एरिया में इन अश्लील वीडियोज को पैसों में बेचा करता था। जब वीडियो लोकल इलाके में फैलने लगे तब जाकर लड़की को इसकी जानकारी मिली और युवती ने इस बात की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
गर्लफ्रेंड ने कराई पुलिस में शिकायत दर्ज
पीड़ित गर्लफ्रेंड ने कोतवाली विकासनगर देहरादून में अपने प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते तहरीर देते हुए बताया कि वह अमित नाम के एक युवक के साथ रिलेशन में थी जो कि पेशे से एक यूट्यूबर है, यूट्यूबर अमित ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर उन वीडियोज को रिकॉर्ड करके विदेशों में चलने वाली पोर्न साइट्स पर अपलोड कर दिए। पीड़िता का कहना है कि उसका प्रेमी अमित उन वीडियोज को पैसा कमाने का जरिया बनाने लगा।
यूट्यूबर बॉयफ्रेंड की हरकतो से अनजान थी पीड़ित गर्लफ्रेंड
पीड़िता का कहना है कि उसका प्रेमी आरोपी अमित चौहान एक यूट्यूबर है, जो स्थानीय कल्चर पर वीडियो बनाता है और वह स्वयं एक प्राइवेट कंपनी में अच्छे पद पर कार्यरत है, ना ही उसने पोर्नोग्राफी के लिए कोई वीडियो शूट करवाए हैं और ना ही उसने पोर्न वीडियोज के लिए कोई डिजिटल आईडी बनाकर किसी एग्रीमेंट पर साइन किया है। पीड़िता आगे कहती है कि मुझे मेरे दोस्तो से इस बात की जानकारी प्राप्त हुई कि मेरे अश्लील वीडियो इन-इन साइट्स पर अपलोड किए गए हैं जिससे मुझे एक गहरा धक्का लगा। पीड़िता के अनुसार उसकी अश्लील वीडियोज के वायरल होनें से पहले ही उसके और अमित के बीच ब्रेकअप हो चुका था।
पहले भी अन्य लड़कियों की अश्लील वीडियोज बेच चुका है आरोपी
विकासनगर थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर जब मामले की जांच करी तो उन्हें छानबीन में जानकारी मिली की आरोपी अमित चौहान ने इससे पूर्व भी कई अन्य लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं और उनके अश्लील वीडियोज बनाकर भी बेचे हैं। पुलिस अब इस मामले में साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से जांच कर रही है लेकिन विदेशी साइट्स से पीड़िताओं के अश्लील वीडियोज को हटाना पुलिस के लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण कार्य सिद्ध हो रहा है। हांलांकि पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल कराया गया है और मजिस्ट्रेट के सामने भी पीड़िता का बयान दर्ज करा दिया गया है, फिलहाल पुलिस टीम आरोपी अमित चौहान की तलाश कर रही है।