रुड़की के भगवानपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. किशनपुर के निकट हाईवे पर स्कूल बस और रोडवेज बस की टक्कर हो गई। इस हादसे में करीब 10 बच्चे गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद से बच्चे बेहद डरे हुए हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस और ग्रामीणों ने घायल बच्चों को बस से निकाला और रुड़की सिविल अस्पताल और आसपास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
रोडवेज बस से टकराते ही बच्चों की चीख-पुकार मच गई। आसपास खड़े लोगों ने आवाज सुनी और मदद के लिए दौड़े पड़े। गाड़ी से बच्चों को निकाला गया। रोते बिलखिलाते बच्चों को लोगों ने शांत कराया। घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंचे और बच्चो को समझाया