डॉग पालने का शौक तो बहुत लोगों को होता है पर बिना ट्रेनिंग के उसे घर में पालने का नुकसान क्या हो सकता है इसका उन्हें अंदाजा नहीं होता। डॉग से जुडी एक ऐसी ही दर्दनाक घटना यूपी के लखनऊ से सामने आई है जहां 80 साल की महिला को उसके पालतू पिटबुल डॉग ने हमला करके मार डाला. पूरा मामला कैसरबाग के बंगाली टोला का है.
मिली जानकारी के अनुसार 80 वर्षीय रिटायर्ड टीचर सुशीला त्रिपाठी जब अपने पिटबुल डॉग को खाना देने गई तो वह खुला हुआ था. इसी दौरान कुत्ते ने सुशीला पर जानलेवा हमला कर दिया. चीख-पुकार सुनकर उनका बेटा अमित कमरे में पहुंचा, जहां पिटबुल ने मां (सुशीला) को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. कुत्ते ने उन्हे इस तरह से काटा था कि मांस तक अलग हो गया था.
आपको बता दें कि आनन-फानन में जख्मी सुशीला को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां उनको बचाया नहीं जा सका. डॉक्टर्स ने बताया कि ज्यादा खून बहने की वजह से महिला की मौत हुई.