प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर यहां एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दो सहेलियों की जंगल में पत्थरों से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
किसी से प्रेम करना कोई पाप नहीं है और न ही किसी के प्रेम प्रस्ताव को नकारना किसी किस्म का पाप है लेकिन आजकव के समय में प्रेम का परिवर्तन रिलेशनशिप में हो गया है और ऐसी कई घटनाएं आपने भी देखी, पढ़ी और सुनी होंगी जहां प्रेम प्रस्ताव के खारिज होने पर युवक-युवतियां गलत कदम उठाने में तनिक संकोच नहीं करते। उत्तारखंड के पिथौरागढ़ जनपद से एक ऐसी ही घटना सामनें आई है जहां युवती को प्रेम प्रस्ताव नकारने की किमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दरअसल घटना कुछ इस प्रकार है कि पिथौरागढ़ और नेपाल के बीच बॉर्डर इलाके से लगे अछाम के ढकारी गांव पालिका 8 की निवासी सरस्वती खड़का और इशरा खड़का दोनों युवतियों का संपर्क ढकारी गांव पालिका 3 निवासी दीपेश एवं राजेश बुढ़ा का फोन से संपर्क हुआ था। सरस्वती खड़का और इशरा खड़का दोनों युवतियों का संपर्क दूसरे गांव से राजेश और दीपेश नाम के लड़कों के साथ होने के बाद पहली बार आपस में मिलना हत्या के घटना वाले दिन तब हुआ जब दोनों युवतियां जंगल में बकरियां चराने गईं थीं।
जंगल में दिया दर्दनाक हत्या को अंजाम
जब दोनों युवतियां जंगल पंहुची तो राजेश और दीपेश भी वहां आ गए, जहां जंगल में राजेश ने इशरा को अपने साथ रिलेशनशीप में आने का प्रस्ताव दिया और इशरा ने प्रस्ताव को स्वीकार भी लिया। इसके बाद दूसरे साथी दीपेश ने जब सरस्वती को अपने साथ रिलेशन में आने का प्रस्ताव दिया तो सरस्वती ने साफ इनकार कर दिया, बस इतनी मामूली सी बात पर दीपेश नाराज हो गया और गुस्से में आकर उसने सरस्वती पर पत्थर से हमला किया, जिसमें उसकी जान चली गई। अब चूंकी इस सारी घटना की इशरा चश्मदीद गवाह थी, लिहाजा इशरा ने ग्रामीणों को इस पूरी घटना की जानकारी देने की बात कही, इस बात पर दीपेश डर गया और उसने इशरा पर भी पत्थर से वार कर उसकी भी जान ले डाली और दोनों आरोपी हत्या कर मौके से फरार हो गए।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
इधर देर शाम होने पर भी जब सरस्वती और इशरा दोनों युवतियां अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने चिंतावश उनकी तलाश शुरु कर दी। ग्रामीण और परिजन जब युवतियों की तलाश करते-करते जैसे ही जंगल पंहुचे तो उन्होंने देखा कि दोनों युवतियों के शव खून से लथपथ पड़े हैं, जिससे गांव वाले तो स्तब्ध रह ही गए बल्कि परिजनों को भी गहरा आघात पंहुचा। उसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को हिरासत में लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरिक कार्रवाई करते हुए मामले की सिनाख्त शुरु करी, बेतहासा खोजबीन के बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह में मान लिया।