ब्रेक फेल होकर बीच सड़क पर पलटी पर्यटकों की कार
उत्तराखंड में साड़को हादसों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा रखी है, प्रदेश में आए दिन होती सड़क दुर्घटनाएं वास्तव में समाज के लिए एक चिंता का विषय है। बीती बुधवार की शाम कालाढूंगी में ऐसे ही एक सड़क दुर्घटना में आठ लोग जख्मी हो गए, दरअसल दिल्ली से एक अर्टिगा कार कालाढूंगी की दिशा में जा रही थी कि तभी कार के बीच रास्ते में ही ब्रेक फेल हो गए, लिहाजा चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया और कार बीच सड़क में ही पलट गई। जानकारी के अनुसार कार में आठ लोग सवार थे, हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और इसी बीच क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस भी मौके पर पंहुच गई। पुलिस टीम ने कार में सवार सभी आठ सवारियों को स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला और सभी घायलों को कालाढूंगी के अस्पताल में भर्ती कराया।