उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही अवैध अतिक्रमण को लेकर अपनी मंसा स्पष्ट कर दी थी, CM धामी ने कहा था कि राज्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण किसी भी कीमत पर मान्य नहीं होगा और यदि किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा पाया जाता है तो प्रशासन द्वारा उसपर त्वरित कार्रवाई करी जाएगी। लिहाजा बीते मंगलवार को नैनीताल के रामनगर में एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर गरजता नजर आया है, यहां प्रशासन ने काशीपुर नेशनल हाईवे-309 पर पिरूम दारा के हिम्मतपुर ब्लॉक में बनी अवैध मजार पर बुलडोजर कार्रवाई करते हुए मजार को टुकड़ों में बदल डाला। आपको बता दें कि प्रशासन को यह सख्त कदम तब उठाना पड़ा जब संबंधित विभाग ने पहले ही अतिक्रमण के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया था लेकिन उसपर जरा भी अमल नहीं किया गया लिहाजा प्रशासन ने अपनी ओर से ही कार्रवाई को अंजाम दे दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उत्तराखंड में किसी भी धर्म के नाम पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा या अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद राज्य भर में अवैध धार्मिक संरचनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिससे यह संदेश जा रहा है कि राज्य सरकार सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
कईं बार भेजे नोटिस, नहीं रेंगी कान पर जूं
संबंधित मामले पर नैनीताल रामनगर के SDM राहुल शाह का कहना है कि उक्त अवैध मजार को हटाने के लिए विभाग ने पहले भी काफी बार नोटिस जारी कर आदेश दिए गए थे, लेकिन मजार को हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद, राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए इस अवैध धार्मिक संरचना को ध्वस्त किया गया।