उत्तराखंडबड़ी खबरसड़क हादसा
रूद्रप्रयाग में हुई दुखद सड़क दुर्घटना, सड़क से 150 मीटर नीचे जा गिरी स्कूटी….हादसे में 3 लोगों की दुखद मृत्यु
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले में स्थित पोखरी मार्ग पर बीते रात एक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क से 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। इस सड़क हादसे में स्कूटी पर सवार 3 स्थानिय लोगों कि दुखद मृत्यु हो गई।
सड़क से 150 मीटर नीचे जा गिरी स्कूटी
बीते शुक्रवार की देर रात तकरीबन 11:15 बजे रुद्रप्रयाग जिला स्थित पोखरी मार्ग के कुंडा- दानकोट के समीप एक दुखद सड़क हादसा हो गया, दरअसल देर रात अज्ञात कारणों से एक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 मीटर नीचे खाई में जा समाई। हादसा काफी दर्दनाक था जिसके चलते स्कूटी में सवार तीन स्थानिय लोगों की दुखद मृत्यु हो गई। वही हादसे की सूचना प्राप्त होते ही DDRF, SDRF और स्थानिय पुलिस की टीमें मौके पर पंहुच गई , जिसके बाद टीमों ने देर रात तक कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कड़ी मशक्कत से खाई में उतरकर तीनों युवकों को बचाव दल के स्ट्रेचरों की सहायता से सड़क पर लाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवकों की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी लिहाजा आधी रात के बाद स्थानिय पुलिस के द्वारा शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पंहुचाया गया।हादसे में 3 लोगों की दुखद मृत्यु
आपको बताते चलें कि इस दुखद सड़क दुर्घटना में ग्राम कुंडा-दानकोट निवासी 23 वर्षीय टीटू, पुत्र राकेश लाल ग्राम गुनियाल निवासी 27 वर्षीय अंकित, पुत्र प्रताप लाल और ग्राम बरसील के 27 वर्षीय संदीप की दुखद मृत्यु हो गई।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)