उत्तरप्रदेश के हरदोई में एक भीषण सड़क हादसा होने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोगों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा बिल्हौर हाईवे पर यह हादसा हुआ है,जंहा एक ऑटो और लोडर टैंपो के भीडंत हो गई और 10 लोग मारे गए। घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में 6 महिलाएं भी थी शामिल
हरदोई में हुए हादसे पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि हादसे में कुल 10 लोगों की मृत्यु हुई है जिसमें 6 महिलाएं शामिल है, जबकि 4 लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हांलांकि अब वे खतरे से बाहर है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार एक मोटरसाइकल को बचाने के चक्कर में यह बड़ा हादसा हुआ है।