उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक भयानक बस हादसा हुआ है, जहां एक बस अपना नियत्रंण खो कर खाई में जा गिरी जिसमें 40 यात्री सवार जिनमें से 36 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि यह बस हादसा गढ़वाल-रामनगर रुट पर हुआ, जिसके बाद SDRF और स्थानिय पुलिस की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया।
अल्मोड़ा में हुई गंभीर बस दुर्घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 यात्रियों से सवार एक बस गौरीखाल से रामनगर के लिए निकली थी लेकिन सल्ट क्षेत्र के पास पंहुचते ही बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और चंद क्षणों में गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि 40 यात्रियों में से करीबन 36 की मौत हो गई और यात्री बस से बाहर गिर पड़े। घटनास्थल में चीख पुकार मच गई जिसके बाद SDRF और पुलिस की टीम ने मौके पर पंहुच राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया।
अल्मोड़ा में हुए दुखद बस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि उन्हे अल्मोड़ा में हुए दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में कई यात्रियों के मृत व गंभीर रूप से घायल होने का समाचार मिला, उन्होने दुख प्रकट करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को तेजी से साथ राहत और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दे दिए हैं। घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।’