उत्तराखंड में यातायात को अधिक सुगम और प्रदूषण मुक्त करने के लिए राज्य में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत 150 नई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। चुंकी प्रदूषण को मध्यनजर रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने यह योजना बनाई है, तो इसके लिए राज्य सरकार ने दो मुख्य जिलों देहरादून और हरिद्वार को चुना है। इस योजना के तहत 100 ई-बसों का संचालन राजधानी देहरादून से किया जाएगा, और शेष 50 बसें हरिद्वार जिले से संचालित की जाएंगी।
राज्य परिवहन के लिए आवंटित हुए 3000 करोड़ रुपये
राज्य में नई ईलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए केन्द्रीय विकास मंत्रालय ने 3000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इन नई बसों के संचालन की जिम्मा उत्तराखंड रोडवेज को दिया जाएगा, हांलांकि अभी राज्य सरकार को इस नई योजना के लिए एक सुडौल संचालन प्रारुप बनाने की आवश्यक्ता है, लिहाजा राज्य परिवहन निगम को इसके लिए एक कंपनी तैयार करनी होगी तथा साथ ही इस नई योजना से जुड़े अन्य अहम कार्यों को भी पूर्ण करना होगा।
राज्य में नई बसों के सुचारु रुप से संचालन के लिए राज्य के दोनों जनपदों में डिपो और चार्जिंग स्टेशन भी तैयार किए जाएंगे । राज्य को प्राप्त धनराशि से राज्य में नईं बसों के संचालन से जुड़े कार्यों को सम्पन्न किया जाएगा।