उत्तराखंड धामी कैबिनेट बैठक में अहम फैसलों पर मुहर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की अहम बैठक संपन्न हुई, जिसमें राज्यहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। इस बैठक में शिक्षा, शहरी विकास, स्वास्थ्य, आवास और आपदा प्रबंधन विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। कैबिनेट बैठक का सबसे बड़ा निर्णय देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (DCTL) की स्थापना रही, जिससे राजधानी में परिवहन व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में अहम कदम बढ़ाया गया है। इसके अलावा उच्च न्यायालय में अधिष्ठान कार्यालय के लिए दो अधिवक्ताओं के पदों को सृजित किए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। धामी सरकार के इन फैसलों को प्रदेश में सुशासन, विकास और जनहित से जुड़ी व्यवस्थाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
कुकुट आहार सब्सिडी योजना और कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में उच्च न्यायालय अधिष्ठान कार्यालय में दो अधिवक्ताओं, वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव और आशुलिपिक पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही देहरादून शहर में ट्रैफिक व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के लिए देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (DCTL) की स्थापना को हरी झंडी दी गई। कैबिनेट ने पशुपालन विभाग के अंतर्गत कुकुट आहार सब्सिडी योजना को भी मंजूरी प्रदान की, जिसके दायरे में अब उत्तराखंड के नव पर्वतीय जिलों को शामिल किया जाएगा। वहीं, उधम सिंह नगर में जिला विकास प्राधिकरण को भूमि आवंटन और 2 करोड़ 25 लाख 85 हजार की सब्सिडी विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत देने का निर्णय भी लिया गया। धामी सरकार के इन फैसलों को राज्य के न्यायिक ढांचे, शहरी परिवहन, कृषक हित और क्षेत्रीय विकास की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

