हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड रोड़वेज के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है, जिसमें उत्तराखंड रोड़वेज को 200 नईं बसें प्रदान की जाएंगी। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए BS-4 डीजल बसों के चलने पर पूर्णत: रोक लगा दी है जिस कारण दिल्ली में उत्तराखंड रोड़वेज की करीबन 200 बसों का प्रवेश निषेध हो चुका था और जिसके चलते परिवहन विभाग के साथ-साथ यात्रियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
दरसल बीते दिनों पहले परिवहन मंत्री चंदन रामदास और चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी ने उत्तराखंड परिवहन निगम के लिए नए परिवहन वाहनों की खरीद पर चर्चा करी थी जिसके बाद परिवहन मंत्री ने CM धामी से मुलाकात कर इस मुद्दे पर प्रकाश डाला जिसपर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने परिवहन विभाग को 200 नए वाहन खरीदनें के लिए हरी झंडी दिखा दी। चूंकि परिवहन विभाग के बेड़े में BS-6 बसों की संख्या न्यूतम और पुराने मॉडल वाली BS-4 बसों की संख्या अधिक होनें के कारण दिल्ली रुट पर चलने में परिवहन विभाग को अबतक काफी मुश्किलें आ रही थी।
दिल्ली में बैन हुईं उत्तराखंड रोड़वेज की 194 डीजल बसे
बीते शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के चलते उत्तराखंड रोड़वेज की 194 पुराने मॉडल की BS-4 डीजल बसों को दिल्ली में एंट्री लेने पर पाबंदी लगा दी थी लेकिन इस घटना के बाद भी बीते शनिवार उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपनी 2 BS-4 बसों को दिल्ली रुट पर रवाना किया और जैसे ही बसे दिल्ली पंहुची दिल्ली सरकार ने दोनों बसों के चालान कर डाले। जब आला अधिकारीयों को संबंधित मामले की सूचना मिली तो उन्होने तुरंत सभी डिपो को कोई भी BS-4 बसें दिल्ली न भेजने के निर्देश जारी किए। हांलांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रियों और परिवहन निगम की परेशानियों को मध्यनजर रखते हुए परिवहन निगम के 200 नईं बसें लेने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी।