उत्तराखंड भाजपा पर तीरथ सिंह रावत का तंज
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मसूरी के एक कार्यक्रम में उत्तराखंड की नौकरशाही और भ्रष्टाचार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद भी भ्रष्टाचार जस का तस जारी है, फर्क बस इतना है कि पहले ट्रक भरकर बाहर ले जाया जाता था, अब भ्रष्टाचार का पूरा तंत्र राज्य के अंदर ही सक्रिय है, जिसमें ड्राइवर से लेकर यात्री तक यहीं के लोग शामिल हैं। रावत ने कहा, “काजू-बादाम खाने वाले भी यहीं के हैं और ट्रक भरने वाले भी यहीं के हो गए हैं।”
गहन आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जारी
उन्होंने आंदोलन काल की याद दिलाते हुए कहा कि जब राज्य की मांग उठी थी तब लोग कहते थे “कोदा-झंगोरा खाएंगे, उत्तराखंड बनाएंगे”, लेकिन आज उन आदर्शों पर कोई चर्चा नहीं होती। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताओं और अधिकारियों में अच्छे और बुरे दोनों होते हैं, और जब तक सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं करेगी, जनता का भला नहीं हो सकता। उन्होंने सुझाव दिया कि उत्तराखंड के विकास के लिए सभी वर्गों को ईमानदारी और जनसेवा की भावना से मिलकर काम करना होगा, नहीं तो आंदोलनकारियों की कुर्बानियां व्यर्थ चली जाएंगी।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

