उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर भारी उत्साह, अब तक उत्तराखंड पंहुचें 40 लाख श्रद्धालु….चारधाम यात्रा स्थापित करेगी नए रिकॉर्ड

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर भारी उत्साह

 

 

उत्तराखंड में संचालित चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्घालुओं में खासा उत्साह है, अब तक चारधाम यात्रा पर 40 लाख से अधिक यात्रियों का आगमन हो चुका है। वहीं चारधाम यात्रा के लिए 40 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं के उत्तराखंड में आगमन को लेकर उत्तराखंड पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी सराहना प्रकट करी। रुद्रप्रयाग पंहुचे उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा नए आयाम स्थापित कर रही है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक चारों धामों में 40,50637 तीर्थयात्री दर्शन कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं। यह उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और इसके लिए पर्यटन विभाग लिम्का ऑफ रिकॉर्ड के लिए आवेदन करेगा, ताकि प्रदेश को सम्मान पत्र मिल सके।

 

 

अब तक उत्तराखंड पंहुचें 40 लाख श्रद्धालु

 

 

उत्तराखंड में इस वर्ष चारधाम यात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह देखने लायक है। इसी क्रम में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पूरे देश के साथ ही विदेशों से भी चारधाम दर्शनों के लिए यात्री पहुंच रहे हैं, जिनमें देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले कांवड़ यात्री भी शामिल हैं। अब तक गंगोत्री में 657204, यमुनोत्री में 577335, केदारनाथ में 1413109, बदरीनाथ में 1184762 और हेमकुंड में 201877 तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर चुके हैं। यह अपने आप में ही उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है कि विश्व प्रसिद्ध चाराधाम यात्रा में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी तीर्थयात्री और श्रद्धालु उत्तराखंड का रुख कर चुके हैं। वहीं पर्यटन मंत्री ने कांवड़ यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि सावन मास के समय पर राज्य में कांवड़ियों की भी खासी भीड़ देखने को मिल रही है, लिहाजा प्रदेश में सुविधा और सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंताजामात पहले से ही किए गए हैं।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विकासखंड मुख्यालय पाबौ का निरीक्षण, चुनाव व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के मतदान शुरु, CM धामी ने मां के संग किया मतदान…..सुबह से पौड़ी जिले में इतने प्रतिशत मतदान