उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसों में बढ़त होती जा रही है, उत्तराखंड से एसी ही एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है जिसमें एक कार अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से तकरीबन 300 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। कार में एक ही परिवार के 3 लोग सवार थे जिनकी इस सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में तीन लोग सवार थे जो कि एक ही परिवार के थे और दुर्घटना के समय परिवार दिल्ली से पौड़ी अपने गांव कुठारगांव जा रहा था कि तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से 300 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी और कार में सवार परिवार की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पाते ही SDRF की टीम भी मौके पर पंहुच गई और उन्होने खाई में उतरकर शवों को रस्सियों और स्ट्रैचर की मदद से बाहर निकाला। हादसे में मृतकों के शवों की पहचान भी पुलिस ने कर ली है जिनकी पहचान विनोद सिंह नेगी (59), उनकी पत्नी चंपादेवी (57) और उनके 26 वर्षीय पुत्र गौरव के रूप में हुई है।