उत्तराखंड में पंहुचा पारा 34 डिग्री, भारी हैं अगले पांच दिन….जानिए मौसम का पूर्वानुमान

उत्तराखंड में पंहुचा पारा 34 डिग्री

 

 

 

उत्तराखंड में मौसम अपनी करवट लगातार बदलता ही जा रहा है, मार्च भी पूरी तरह से विदाई की ओर है लिहाजा प्रदेश के मौसम में सूर्यदेव अपने अजब-गजब तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। वहीं तराई-भाबर क्षेत्र के पारे में लगातार तपिश के साथ परेशानी भी बढ़ रही है। मौसम के गर्म होते मिजाज के बीच बुधवार को नैनीताल जिले के मैदानी हिस्सों में दिन का तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। हांलांकि रात में पारा 12.6 डिग्री सेल्सियस पंहुच जाता है जिस कारण रात में लोग राहत का अनुभव कर पा रहे हैं। राजधानी देहरादून स्थित मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिन मौसम साफ रहने की वजह से तापमान में और भी वृद्धि देखने को मिल सकती है।

 

 

 

 

 

जानिए मौसम का पूर्वानुमान

 

 

 

 

 

राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिन मैदानी क्षेत्रों में मौसम तो साफ रहेगा लेकिन इसके कारण तापमान और भी अधिक बढ़ सकता है लिहाजा, तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना जताई गई है। ऐसे में मार्च की विदाई गर्मी के साथ होने के साथ ही अप्रैल का आगमन भी तपिश के संग होने का अनुमान है।

 

 

 

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

 

More From Author

गुलरघाटी खाद्य गोदाम बना अनियमितताओं का भंडार, जिलाधिकारी सविन बंसल ने लगाई राशन आपूर्ति पर रोक….विपणन अधिकारी का रोका वेतन

उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कल्जीखाल में आयोजित हुआ कार्यक्रम,उत्तराखंड के हर व्यक्ति तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ: विधायक