उत्तराखंड में बदलता मौसम
उत्तराखंड में मौसम की मिजाजी करवटें जारी हैं जहां एक ओर दोपहर में चटखती धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा रखे हैं तो वहीं रात में लुढकते पारे की वजह से तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। वैसे भले ही उत्तराखंड में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ हो लेकिन, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल भी मंडराते नजर आ रहे हैं। वहीं राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने की आशंका है।
दिन में तपिस और रात को लुढ़कता पारा
राजधानी देहरादून में शनिवार सुबह से ही धूप चमकती रही, लेकिन दोपहर के बाद से ही हल्की हवाओं के चलने से आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडराते नजर आए। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में भी कही-कहीं बादलों का डेरा रहा। हांलांकि, पहाड़ी क्षेत्र से लेकर मैदानों तक हवाओं के बहने से गला सुखा देने वाली गर्मी से निजाद मिलती नजर आई। वहीं प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। खटीमा में दिन का पारा पूरे चार डिग्री सेल्सियस गिरा है तो दून में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में अभी अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक है।
जानिए मौसम का पूर्वानुमान
वहीं राजधानी स्थित मौसम विभाद केंद्र के अनुसार उत्तराखंड में फिहलाह मौसम अभी शुष्क ही बने रहने का अनुमान है, हांलांकि देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में रविवार को आसमान साफ रहेगा। तो वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल भी मंडराते नजर आ सकते हैं।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

