उत्तराखंड में बनेंगे 20 नए बिजलीघर
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के औद्योगिक और सामरिक विकास को बढ़ावा देने के लिए पिटकुल के प्रस्तावित 20 नए बिजलीघर (सब स्टेशन) के निर्माण की मंजूरी दे दी है। नियोजन विभाग की तकनीकी स्वीकृति समिति द्वारा अनुमोदित इस परियोजना में सेलाकुई, लालतप्पड़, हरिद्वार इंडस्ट्रियल एरिया, ऊधमसिंहनगर सहित अन्य क्षेत्रों में आधुनिक सब स्टेशनों का निर्माण और पुराने स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। एशियन डेवलपमेंट बैंक की सहायता से चल रही इस परियोजना के तहत सिडकुल हरिद्वार में 400 केवी, कोटद्वार में 400 केवी, ज्वालापुर में 220 केवी और बरहनी बाजपुर में 220 केवी के सब स्टेशन बनाए जाएंगे। नए सब स्टेशनों के निर्माण से राज्य की बिजली आपूर्ति प्रणाली मजबूत होगी, औद्योगिक क्षेत्रों में निरंतर विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित होगी और राज्य में निवेश व औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।
उत्तराखंड में निर्बाध बिजली आपूर्ति का लक्ष्य
प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने जानकारी दी कि उत्तराखंड में 20 नए बिजलीघर निर्माण योजना का उद्देश्य सिर्फ औद्योगिक विकास नहीं, बल्कि पर्यटन क्षेत्र को भी सशक्त करना है। राज्य में बढ़ते पर्यटन ढांचे को बेहतर और भरोसेमंद बिजली आपूर्ति के लिए नए सब स्टेशनों का निर्माण और पुराने स्टेशनों की क्षमता वृद्धि की जा रही है। इस परियोजना के तहत राज्यवासियों को निर्बाध विद्युत सुविधा मिलेगी जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। योजना से न केवल आर्थिक विकास बल्कि उत्तराखंड की समृद्धि और सामाजिक सशक्तिकरण में भी बढ़ोत्तरी होगी।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

