उत्तराखंड में बर्ड फ्लू अलर्ट: नैनीताल में बर्ड फ्लू की आशंका पर प्रशासन अलर्ट, जंगलों और वन्यजीवों पर भी रखी जा रही नजर

नैनीताल में बर्ड फ्लू की आशंका पर प्रशासन अलर्ट

 

 

सरोवर नगरी नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में बर्ड फ्लू (H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस) को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने एहतियातन आदेश जारी करते हुए मुर्गी, अंडे और पक्षी मांस की जिले में एंट्री पर तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। केवल वही उत्पाद अन्य जिलों से लाए जा सकेंगे, जिनके संक्रमण मुक्त होने का प्रमाण पशु चिकित्साधिकारी द्वारा जारी किया गया हो।

 

जंगलों और वन्यजीवों पर भी रखी जा रही नजर

 

बर्ड फ्लू का खतरा केवल पोल्ट्री तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका असर वन्यजीवों पर भी पड़ सकता है। इसी को देखते हुए वन विभाग ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, राजाजी नेशनल पार्क और सभी आरक्षित वन क्षेत्रों तथा चिड़ियाघरों में विशेष निगरानी और साफ-सफाई के निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों को पक्षियों की नियमित मॉनिटरिंग, SOP का पालन और रिपोर्टिंग व्यवस्था मजबूत करने पर जोर दिया गया है। साथ ही, आमजन से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और केवल स्वास्थ्य एवं वन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

दुबई भेजी गई गढ़वाली सेब किंग-रोट सेब की पहली खेप, उत्तराखंड से 1.2 मीट्रिक टन खेप ने खोले अंतरराष्ट्रीय बाजार के दरवाज़े

उत्तराखंड में अगले 24 घंटे खतरनाक, कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट