उत्तराखंड में मानसून का प्रहार जारी
उत्तराखंड में लगातार भारी बारिशों का क्रम जारी है, उत्तराखंड के सिर पर घने बादलों का डेरा घिरा हुआ है। प्रदेश में लगातार होती भारी बारिशों के कारण पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। वहीं उत्तराखंड में मानसून अब आफत का सबब बन चुका है, चूकीं प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में जान-माल का खासा नुकसान हो रहा है तो वहीं मैदानी इलाकों में जलभराव की स्थिति आवाजाही में खासा प्रभाव डाल रही है। इसके अतिरिक्त मौजूदा समय में उत्तराखंड में मौसम के तेवर भी नर्म होते नहीं नजर आते, प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में दुश्वारियां कम नहीं हो पा रही हैं। वहीं बीते रविवार को राजधानी देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही बादल घुमड़ने लगे थे, मगर दोपहर में आसमान साफ हो गया और चटख धूप ने लोगों के पसीने छुड़ाए। वहीं दिनभर दून में उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। हालांकि, बीती शाम को मौसम ने एक बार फिर अपनी करवट बदली और शहर के ऊपर घने बादल घुमड़ने लगे और देखते ही देखते तीव्र वर्षा के दौर शुरु हुए। वहीं, बीती रात तक भी वर्षा के आसार बने रहे। वहीं उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भी दिनभर बादल मंडराते रहे और ज्यादातर क्षेत्रों में तीव्र वर्षा के दौर हुए। राजधानी दून में कालसी से चकराता और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद झमाझम वर्षा हुई। जानकारी के अनुसार मसूरी में भी हल्की वर्षा के दौर जारी रहने की पुष्टि हुई है। जबकि, चमोली के आपदाग्रस्त क्षेत्र थराली व आसपास के क्षेत्रों में रात को हुई जोरदार बारिश से दहशत का माहौल रहा और लोग रातभर जागे रहे।
जानिए मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में मौसम लगातार अपना स्वरुप बदल रहा है, मैदानी इलाकों में अगर दिनभर धूप लोगों की जान सुखाती है तो वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश से नई आपदा जन्म ले लेती है। वहीं राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज सोमवार को भी उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में भारी से भी अधिक भारी बारिश होनें की आशंका जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज सोमवार को राजधानी देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी व बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा व गर्जन के आकाशीय बिजली चमकने या वर्षा के अत्यंत तीव्र दौर होने की आशंका है, जिसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, कल मंगलवार को यह क्रम थोड़ा धीमा हो सकता है। वहीं, शेष जिलों में भी कहीं-कहीं आकाशीय बिजली, गरजन और चमक के बीच मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

