उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, आज से भारी वर्षा से मिलेगी फौरी राहत…..जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

 

 

 

उत्तराखंड में मौसम ने फिर से करवट ले ली है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बादल छाए हुए हैं और कई स्थानों पर झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। रविवार रात से देहरादून में लगातार तेज बारिश का सिलसिला जारी है और सोमवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। पहाड़ों में फिसलन और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए लोगों को अलर्ट और सतर्क रहने की सलाह दी गई है। हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि जल्द ही प्रदेश को भारी वर्षा से फौरी राहत मिलने लगेगी।

आज से भारी वर्षा से मिलेगी फौरी राहत

 

 

 

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। देहरादून में रविवार रात से झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव देखने को मिला। सोमवार सुबह बारिश का दौर थम गया, लेकिन आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर में कभी धूप तो कभी बादलों की आंख-मिचौनी देखने को मिली। शाम होते-होते शहर के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश हुई और बीते 24 घंटों में कुछ इलाकों में 50 मिमी से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई। रातभर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बौछारें पड़ती रहीं। मौसम विभाग के अनुसार, आज से प्रदेश में भारी बारिश से फौरी राहत मिल सकती है, हालांकि कहीं-कहीं बौछारें जारी रहने की संभावना है।

जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

 

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक से लेकर सामान्य रूप से बादल छाए रह सकते हैं। दोपहर और शाम के समय कहीं-कहीं दो से तीन दौर की तीव्र वर्षा होने की संभावना जताई गई है। मसूरी और इसके आसपास के पहाड़ी इलाकों में भी तेज बौछारें दर्ज की जा सकती हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और पहाड़ों में यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।

 

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

थराली आपदा में मुख्यमंत्री धामी का स्थलीय निरीक्षण, भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया आपदा में राजनीतिकरण का आरोप

थराली आपदा अपडेट: जिलाधिकारी ने खतरनाक चट्टानों व प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण, लोगों से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट होने की अपील