उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी
उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा जारी लगातार भारी बारिश के अलर्ट के चलते 2 सितंबर को कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और नदियां उफान पर हैं। प्रदेश में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी होने से प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद रखा है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमेड़ा के पास भूस्खलन से यातायात प्रभावित हुआ है, वहीं विभिन्न जिलों में कई सड़कें बंद हैं। लगातार बारिश के कारण देहरादून समेत कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है और प्रशासन सतर्कता बढ़ाए हुए है।
12 जिलों के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर उत्तराखंड के 12 जिलों के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार 2 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है। देहरादून, चमोली, नैनीताल, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर, उत्तरकाशी और चम्पावत जिलों के स्कूल बंद रहेंगे। यह निर्देश जिला प्रशासन एवं आपदा नियंत्रक केंद्रों द्वारा सोमवार देर शाम जारी किया गया है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। भारी बारिश और संभावना भूस्खलन को देखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की आपदा से बचाया जा सके। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जनजीवन सुचारू करने के प्रयास जारी हैं।
उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट जारी
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार, मंगलवार 2 सितंबर को उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। खासतौर पर देहरादून और उत्तरकाशी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पिथौरागढ़, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, अल्मोड़ा, नैनीताल, हरिद्वार और पौड़ी जिलों में येलो अलर्ट भी सक्रिय है। इस चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन सतर्क है और आम जनता को सावधानी बरतने तथा अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)
