उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: देहरादून-नैनीताल में येलो अलर्ट, 233 सड़कें बंद,बहाली की कोई तय समय सीमा नहीं

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर

 

 

उत्तराखंड में मानसून चरम पर बरस रहा है, प्रदेश की स्थिति इस मानसून सत्र में अत्यधिक नाजुक हो चुकी है। उत्तराखंड में मानसून की लहर अभी थमी नहीं है, वहीं मौसम इस समय उत्तराखंड में कभीं धूप, कभी छांव तो कभी झमाझम फुहारों की आंख-मिचौनी का खेल-खेल रहा है। प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश उत्तराखंड के लिए आफत का सबब भी बनती जा रही हैं। वहीं राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में इस समय मौसम विकराल रुप धारण किए हुए है लिहाजा मौसम विज्ञान केंद्र ने भी लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी है।

 

 

233 सड़कें बंद, बहाली की कोई तय समय सीमा नहीं

 

 

 

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है और मलबा आने के कारण प्रदेश की 233 सड़कें बंद हो गई हैं। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता राजेश शर्मा के अनुसार बंद सड़कों को खोलने के प्रयास जारी हैं, लेकिन बहाली में अभी समय लग सकता है। इनमें दो राष्ट्रीय राजमार्ग, 11 राज्य मार्ग, सात मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग और 77 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। उत्तरकाशी जिले में सबसे अधिक 44 सड़कें प्रभावित हुई हैं, जबकि चमोली में 42, रुद्रप्रयाग में 28, पौड़ी में 22, अल्मोड़ा में 21, देहरादून में 12, पिथौरागढ़ में 25, नैनीताल में छह, ऊधमसिंह नगर और बागेश्वर में पांच-पांच, तथा हरिद्वार में चार सड़कें बंद पड़ी हैं। प्रदेश सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द मार्ग बहाल किए जाएं ताकि आमजन को राहत मिल सके।

 

जानिए मौसम का पूर्वानुमान

 

 

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते जन-जीवन खासा प्रभावित हो रहा है, वहीं राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज सोमवार को भी उत्तराखंड के अधिकतर पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश के दौर होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज राजधानी देहरादून समेत बागेश्वर, पौड़ी और नैनीताल इन पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश के दौर हो सकते हैं, लिहाजा इसके लिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, अन्य जिलों में भी तीव्र वर्षा के दौर होने की संभावना व्यक्त करी गई है, वहीं बात करी जाए आगामी दिनों की तो आगामी 13 सितंबर तक उत्तराखंड में हल्की से लेकर तेज बारिश होनें के आसार स्पष्ट किए गए हैं।

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड में 7 सितंबर को साल का आखिरी चंद्रग्रहण, जानिए सूतक काल और खास बातें

उत्तराखंड आपदा: चमोली में अंतर मंत्रालय टीम का हवाई सर्वेक्षण, 1120 करोड़ की क्षति का आंकलन