उत्तराखंड में मानसून का विकराल स्वरुप, आज इन 4 जिलों में अतिवृष्टि के आसार…..जानिए क्या है मौसम का पूर्वानुमान

उत्तराखंड में मानसून का विकराल स्वरुप

 

 

उत्तराखंड में मानसून सत्र का कहर लगातार जारी है, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश के दौर आफत का सबब बन रहे हैं। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रदेश में आपदाओं की दस्तक शुरु हो चुकी है, लिहाजा इससे हर जगह जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। वहीं मौजूदा समय में स्थिति यह है कि उत्तराखंड में अधिकतर पर्वतीय मार्ग बाधित हो चुके हैं और मैदानी क्षेत्रों में लोग जलभराव जैसी समस्या से रोजाना जूझ रहे हैं। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मौसम का अपडेट लगातार जारी किया जा रहा है, वहीं मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आमजन से लगातार अपील करी जा रही है कि इस वक्त प्रदेश के पर्वतीय मार्गों पर अनावश्यक यात्रा करने से परहेज रखें। मौसम विभाग द्वारा लगातार भारी बारिश की चेतावनी जारी की जा रही है। मौसम विभाग के अलर्ट ले चलते प्रशासन ने पर्यटकों और आम जनता को सलाह दी है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों का ध्यान रखें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 4 जिलों में बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

आज इन 4 जिलों में अतिवृष्टि के आसार

 

उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज रविवार को राजधानी देहरादून समेत चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इन 4 जिलों में 64.5-115.5MM बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के संवेदनशील इलाकों में हल्के भूस्खलन और चट्टान थगरने के कारण सड़क/ राजमागों मे अवरुद्ध हो सकते हैं। वहीं प्रदेश के मैदानी इलाकों में जलभराव और बिजली गिरने की समस्या उत्पन्न हो सकती है। ऐसे मौसम में विभाग ने सावधान रहने की चेतावनी जारी की है।

 

जानिए क्या है मौसम का पूर्वानुमान

 

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते प्रदेश में जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। प्रदेश के मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम को लेकर कुछ पूर्वानुमान जारी किए हैं, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज रविवार 10 जुलाई को उत्तराखंड के चार जिलों में अतिवृष्टि होने की संभावना है। इन चार जिलों में राजधानी देहरादून समेत चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड में गरजा धामी सरकार का बुलडोजर, ध्वस्त की स्कूल के भीतर बनी मजार…..जानिए पूरी खबर

टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग 24 घंटे बाद खुला, स्वाला में यातायात हुआ सुचारू….जनता व प्रशासन ने ली राहत की सांस