उत्तराखंड में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, जमकर बरस रहा तूफानी मानसून…..जानिए क्या कहता है मौसम का पूर्वानुमान

उत्तराखंड में मानसून ने पकड़ी रफ्तार

 

 

उत्तराखंड में इस समय मौसम का मिजाज अपनी करवटें बदल रहा है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक बादल छाए हुए हैं। उत्तराखंड में मानसून अपने चरम पर है, पूरे प्रदेश में लगातार भारी बारिश के दौर जारी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के असर से राज्य में बारिश का सिलसिला तेज हो गया है। जून से शुरू हुआ मॉनसून अब तक सामान्य से 10% अधिक बारिश दे चुका है, वहीं राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज गुरुवार को भी उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं,जिसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज राजधानी देहरादून से लेकर सरोवर नगरी नैनीताल तक भारी बारिश होने की संभावना है।

 

 

जानिए क्या कहता है मौसम का पूर्वानुमान

 

 

उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मानसून की झमाझम लगातार जारी है। भारी बारिश के दौर प्रदेश के सभी जिलों में जारी हैं लिहाजा राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, आज गुरुवार 24 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में बन रहा विच्छोभिय दबाव का क्षेत्र आने वाले कुछ दिनों में मानसून को अधिक सक्रिय कर देगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कल 25 जुलाई से बारिश के दौर प्रदेश में और भी अधिक तेज हो सकते हैं, खासकर कुमाऊं क्षेत्र में। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने नैनीताल, चंपावत, और उधम सिंह नगर जैसे जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट पहले ही जारी कर दिया है और अगले कुछ दिनों में भी ऐसी स्थिति बन सकती है जहां उत्तराखंड में जोरदार बारिश भी देखने को मिल सकती है।

 

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के मतदान जारी, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया मतदान….पुरुषों से आगे रहीं महिलाएं

उत्तराखंड में मानसून ने मचाया उत्पात, पिथौरागढ़ में 8 मार्ग पूरी तरह बाधित….जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान