उत्तराखंडमौसम अपडेट
उत्तराखंड में मौसम का बदलता रुख, 5 जिलों में वर्षा के साथ चमक-गरज का येलो अलर्ट…जानिए मौसम का पूर्वानुमान
राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आज गुरुवार को उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त करी है। वहीं इसके साथ ही तीन अन्य जिलों में बिजली की चमक और गरजन का भी येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में मौसम का बदलता रुख
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम के बदलते रंग साफ देखे जा सकते हैं, जहां बीते दिनों से राज्य के मौसम में कभी शुष्क तो कभी बारिश की आंख मिचोली ने लोगों को परेशान कर रखा है तो वहीं अब एक बार फिर से राज्य के मौसम में करवट की संभावना जताई गई है। राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वैसे तो बीते कई दिनों से राज्य का मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन आज गुरुवार को उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश के आसार जताए हैं, तो वहीं अन्य तीन जिलों में भी बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम की इस करवट से प्रदेश के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी, इसी क्रम में बीते दिनों पहले प्रदेश में हुई बर्फबारी में पड़ी बर्फ अब पिघलने लगी है लिहाजा प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में ठंडी हवाएं भी चल रही हैं यही कारण भी है कि सुबह और शाम के समय ठंड का अहसास हो रहा है। वहीं दूसरी ओर चटख धूप ने मैदानी इलाकों में चुभती गर्मी का अहसास करवाया हुआ है।जानिए मौसम का पूर्वानुमान
राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वैसे तो बीते कई दिनों से राज्य का मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन आज गुरुवार को उत्तराखंड के पांच जिलों पिथौरागढ़, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में बारिश के आसार जताए हैं, तो वहीं अन्य तीन जिलों रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और देहरादून में भी बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों के सावधान रहने की भी हिदायत दी है, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का ही अनुमान जताया गया है। वहीं आज गुरुवार को राजधानी देहरादून में आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)