उत्तराखंड में मौसम की बदलती करवट, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

अन्ध सागर, भूमध्य सागर की गर्म हवाओं से जन्मा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, लिहाजा 3 फरवरी से उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है, जहां बीती 3 फरवरी तक राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ चलता आ रहा था तो अब पश्चिमी विक्षोभ से अब राज्य के मौसम में नमी देखी जा रही है। उत्तराखंड में इन दिनों लम्बे समय से मौसम शुष्क बना हुआ है. उत्तराखंड में इस बेवक्त बदलते मौसम का असर यहां उगने वाली फसल और पेड़-पौधों पर भी पड़ रहा है, तो वहीं प्रदेश में कई जगह पर समय से पहले ही बुरांश का फूल दिखने लगा है और ऐसे ही प्रदेश के कई जंगलों में काफल पकने लगे हैं। मौसम में हो रहे अप्रत्याशित बदलाव ने मौसम वैज्ञानिकों को भी चिंता में डाल दिया है। उत्तराखंड में मौसम विभाग के अनुसार आज 4 फरवरी को राज्य में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, चूंकी राज्य में 3 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है लिहाजा मंगलवार 4 फरवरी से बारिश और बर्फबारी से राज्य के मौसम में करवट आएगी, जिसके चलते मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के कुछ जिलों जिलों में बारिश और बिजली चमकने के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ जगहों पर आज सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है लेकिन कुछ जगहों पर बादल छाए हुए हैं.

 

 

 

 

इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

 

 

 

 

 

3 फरवरी से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है, जिसके चलते उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार 4 फरवरी की सुबह से कुछ जगहों पर बारिश शुरु हो गई है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आज यानि मंगलवार को हल्की वर्षा की संभावना है, तो वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के ऊंचे इलाकों में बारिश की आशंका जताई गई है। जबकि टिहरी, पौड़ी, देहरादून, चंपावत, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं तेज बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। लिहाजा चिह्नित स्थानों में से कुछ स्थानों में बारिश की फुहारें भी दर्ज करी गईं हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में वर्षा की संभावना कम है, जिससे मौसम शुष्क रहने पर मैदान से पहाड़ तक तापमान में अधिक वृद्धि हो सकती है।

 

 

 

 

More From Author

शादी में जाते हुए चलती कार में लगी आग, कार सवारों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

रेल बजट में उत्तराखंड की झोली में आए 4641 करोड़, उत्तराखंड रेल परिवहन को मिलेगा नया आयाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *