उत्तराखंड में सड़कों का रियलिटी चेक करेंगे CM धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सड़कों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए खुद सड़क मार्ग से सफर करने का फैसला किया है। उन्होंने सरकारी मशीनरी और विकास कार्यों का रियलिटी चेक करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान सीएम धामी अधिकारियों के साथ सड़कों की खामियों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश की सभी प्रमुख और संपर्क मार्गों को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को 50 दिन का समय दिया गया है, इसके बाद उनकी कार्यप्रगति की सीधे निगरानी की जाएगी।
जमीनी हकीकत जानने सड़क मार्ग से सफर करेंगे CM धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी मशीनरी के कामकाज और विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखने के लिए राज्य के विभिन्न क्षेत्रों का सड़क मार्ग से दौरा करने का ऐलान किया है। जिस-जिस जिले से वे गुजरेंगे, वहां अफसरों के साथ बैठकों के जरिए विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी और सीएम सीधे जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं और जरूरतों को भी जानेंगे। सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर जिले के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए। इससे पहले भी सीएम धामी गांव प्रवास कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में रुककर जनता से फीडबैक ले चुके हैं, जिसका फायदा राज्य की नीतियों और योजनाओं को सुधारने में हुआ है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)
