उत्तराखंड मौसम अपडेट: सभी जिलों में बारिश के आसार, IMD ने 4 सितंबर के लिए जारी किया येलो अलर्ट

उत्तराखंड मौसम अपडेट: सभी जिलों में बारिश के आसार

 

उत्तराखंड में मानसून का प्रबल वेग अभी बरकरार है, दोगुनी रफ्तार से तबाही के मंजर बिखेरता मानसून उत्तराखंड में शासन, प्रशासन और आमजन के लिए आफत का सबब बना हुआ है। वहीं मौजूदा समय में उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक मानसून कहर बनकर टूट रहा है, लिहाजा संपूर्ण प्रदेश में आम जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। उत्तराखंड में इस मानसून सत्र ने इतना नुकसान किया है, जिससे उभरना ही प्रदेश के लिए नई चुनौती बन चुका है। भारी बारिश के कारण अधिकतर पर्वतीय जिलों की सड़कें तबाह हो चुकी हैं, कई स्थानों में बीते दिनों से बिजली का कोई अता-पता नहीं है तो वहीं बरसाती गदेरों और प्रमुख नदियों का जलस्तर इस प्रकार उफान पर आया कि उसके धारा प्रवाह में जो कुछ भी आया वह पानी के वेग में अंतरध्यान हो गया। वहीं बात करे मैदानी क्षेत्रों की तो प्रदेश की राजधानी देहरादून में भी बीते 3 दिन से मूसलाधार बारिश का क्रम जारी है, आलम यह है कि दून शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन चुकी है। हालांकि, जैसे ही भारी बारिश का क्रम टूटा तो स्थिति ने सामान्य रुप ले लिया।

IMD ने 4 सितंबर के लिए जारी किया येलो अलर्ट

 

 

उत्तराखंड में मानसून की प्रलय जारी है, आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है और प्रशासन राहत-बचाव कार्य में सलग्न है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज गुरुवार यानि 4 सितंबर को भी उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं आज उत्तराखंड के 4 पर्वतीय जिलों चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ इनमें तेज आकाशीय चमक-गरजन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है, लिहाजा इसे लेकर इन पर्वतीय जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि राजधानी देहरादून और शेष जिलों जैसे उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार,अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर जिलों में तेज से भी अधिक तेज बारिश होने के भी आसार स्पष्ट किए गए हैं, लिहाजा इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

टनकपुर में भू-कटाव और जलभराव पर डीएम का निरीक्षण, ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु दिए ठोस निर्देश

उत्तराखंड में भूधंसाव से बढ़ा खतरा: गांवों में पड़ी दरारें, हाईवे भी टूटा, लोग घर छोड़ने को हुए मजबूर