उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी भर्ती में गड़बड़ी
उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती के परिणाम में गड़बड़ी का मामला आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। 28 मार्च को आए इस भर्ती परीक्षा के नतीजों के बाद से ही चयन प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे थे और अभ्यर्थियों ने आयोग पर पारदर्शिता की कमी के आरोप लगाए थे। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि परिणाम में कई विसंगतियां सामने आई हैं, जिसके चलते योग्य अभ्यर्थियों के साथ न्याय नहीं हुआ। अब हाईकोर्ट इस पूरे मामले की सुनवाई करेगा, जिस पर प्रदेशभर की नज़रे टिकी हुई हैं क्योंकि यह भर्ती सचिवालय और राजस्व विभाग जैसे अहम पदों से जुड़ी है।
उत्तराखंड RO-ARO भर्ती: परिणाम निरस्त और संशोधन पर विवाद
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती का मामला आज फिर नैनीताल हाईकोर्ट में सुर्खियों में है। याचिकाकर्ता अशोक कुमार तोमर और अन्य उम्मीदवारों ने अदालत को बताया कि आयोग ने 28 मार्च 2025 को घोषित परिणाम में उन्हें सफल घोषित किया था, लेकिन 4 अप्रैल को तकनीकी त्रुटि का हवाला देकर पूरा परिणाम निरस्त कर दिया। इसके बाद 12 अप्रैल को संशोधित परिणाम जारी किया गया, जिसमें छह अभ्यर्थियों के नाम हटा दिए गए और उनकी जगह अन्य छह उम्मीदवारों को सफल घोषित कर दिया गया। इस फैसले को चुनौती देते हुए अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिस पर पिछली सुनवाई में कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए अगली तारीख 9 सितंबर तय की थी।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

