उत्तराखंडसामाजिक
किसान पर हमला कर गुलदार ने दी अपनी मौत को दावत, किसान के वार से मरा गुलदार
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक किसान अपनें खेत पर काम कर रहा था, कि तभी अचानक घात लगाए बैठे गुलदार ने किसान पर हमला कर दिया । गुलदार के हमले से घायल हुए किसान ने जब अपने बचाव में गुलदार पर वार किया तो किसान के वार से गुलदार ने दम तोड़ दिया ।
किसान के वार से मरा गुलदार
जानकारी के अनुसार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमावर्ती इलाके कालागढ़ क्षेत्र के भिक्कावाला गांव में एक किसान तेगवीर सिंह नेगी पुत्र शंकर अपने खेतों में काम कर रहा था। इस दौरान अचानक खेत में घात लगाए बैठे गुलदार ने तेगवीर सिंह नेगी पर जोरदार हमला कर दिया। गुलदार के इस हमले से तेगवीर सिंह बुरी तरह घायल हो गए, उन्होने खुद को बचाने के लिए घायल पास में पड़े एक डंडे से गुलदार पर जोरदार प्रहार किया। डंडे के प्रहार से गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई। गुलदार के घात लगाकर हमला करने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, क्योंकि यह क्षेत्र पहले भी वन्यजीवों के हमलों का शिकार हो चुका है।वन विभाग बढ़ाये इलाके में गश्त
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची । वंही स्थानीय लोगों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और गुलदार के हमलों से सुरक्षा देने के लिए कुछ ठोस कदम उठाने की मांग की है। घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)