गोरखनाथ मंदिर में आज से खिचड़ी मेला शुरू होगा। मेले कि सुरक्षा के लिए प्रशासन तैयार की गई हैं यह मेला 1 माह तक चलेगा।
यूपी में चुनावी दौर के बीच आज से गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेला का शुभारंभ किया जाएगा। मेले में सिक्योरिटी के लिेए बीते 2 दिनों से सुरक्षा बल नियुक्त किए गए हैं जिन्हें अब 4 जोन व 12 सेक्टर में बांट दिया गया है। इनमें एडिशनलच एसपी को जोन प्रभारी व सीओ को सेक्टर प्रभारी के रूप में सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।
आज से यह मेला 1 माह तक चलेगा इसके तहत सिक्योरिटी फोर्स 13 जनवरी की शाम को ही नियुक्त कर दि गई थी। सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में आने व जाने वाले रास्तों पर 56 सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं साथ ही मंदिर के सभी प्रवेश द्वारा पर मोर्चा बनाया गया है।
वॉच टावर से मंदिर पर रख जा रही है नजर
खिचड़ी मेला की सुरक्षा में 1427 सिपाहियों के साथ एटीएस व पीएसी के जवानो को तैनात किया गया है। मंदिर में 1 टेंपरेरी थाना व सात पुलिस चौकियां खोली गई हैं तथा 9 वॉच टावर की सहायता से मंदिर प्रागंण पर 24 घंटे नज़र रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें- आप पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने ऊधमसिंह नगर में किया जनसंपर्क
टाइट सिक्योरिट के पूरे हैं इंतजाम
प्रशासन द्वारा टाइट सिक्योरिटि के लिए नियुक्त किए गए सुरक्षा बल में पीएसी की 4 कंपनी, एटीएसी के 28 कमांडो, 5 एएसपी, 4 फायर टेंडर, 12 सीओ, 59 इंस्पेक्टर, 400 सब-इंस्पेक्टर, 22 लेडी सब-इंस्पेक्टर, 1427 कॉन्स्टेबल, 357 लेडी कॉन्स्टेबल, 9 ट्रेफिक इंस्पेक्टर व 74 ट्रेफिक कॉप रहेंगे।
अंजली सजवाण