आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक दिवसीय ऊधमसिंह नगर के दौरे पर पहुंच रखे है जहां उप मुख्यमंत्री ने आप पार्टी के किच्छा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कुलवंत सिंह के साथ किच्छा विधानसभा के जवाहर क्षेत्र में जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने को कहा।
डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जनसम्पर्क के दौरान जनता की तरफ से जो हमें प्यार मिल रहा है, उससे स्पष्ट है कि उत्तराखंड की जनता परिवर्तन चाहती है इस बार जनता प्रदेश मे आम आदमी पार्टी की सरकार बनाना चाहती है।
यह भी पढ़ें- पांच राज्यों में सात चरणों में होंगे चुनाव, 10 मार्च को मतगणना
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि आप सरकार बनने के बाद हम अपनी पांचों गारंटी योजनाओं को तत्काल प्रभाव से लागू कर देंगे जिसका लाभ उत्तराखंड की समस्त जनता को मिलेगा। आप पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने डोर टू डोर प्रचार के दौरान किच्छा विधानसभा के आप पार्टी कार्यकर्ता जगत सिंह बिष्ट के घर पहुंचकर खाना खाया, इस दौरान आप कार्यकर्ता जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि मनीष सिसोदिया का मेरे घर पर आना मानो सुदामा के घर कृष्ण के आने के समान है।
सिमरन बिंजोला