चंपावत में भारी बारिश को लेकर 12 अगस्त को जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी बंद
चंपावत जिले में 12 अगस्त को भारी से भारी बारिश की चेतावनी के चलते जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार ने जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं संबंधित विभाग को आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश भी दिए हैं जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए यदि कोई विद्यालय उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा अधिनियम 2005 के तहत उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने भारी बारिश के चेतावनी के चलते प्रशासनिक मशीनरी को अलर्ट मोड पर रखा है। साथ ही लोगों से यात्रा से बचने की अपील भी जिलाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा की गई है। जिलाधिकारी ने लोगों से नदी व नालों के किनारे न जाने तथा सुरक्षित स्थान में रहने की भी अपील की है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)
