छठ महापर्व: डीजे और आतिशबाजी पर रोक, पुलिस ने जारी किया नया यातायात प्लान

छठ महापर्व: डीजे और आतिशबाजी पर रोक

छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष तैयारियां की हैं। भगदड़ की आशंका को देखते हुए घाटों पर डीजे बजाने और आतिशबाजी करने पर सख्त रोक लगाई गई है। प्रेमनगर, मालदेवता, चंद्रबनी और नेहरू कॉलोनी जैसे क्षेत्रों में पूजा के लिए सात नई पार्किंग तय की गई हैं, जहां से श्रद्धालु घाटों तक पहुंच सकेंगे। पुलिस ने गलत स्थान पर वाहन पार्क करने पर ₹1200 का चालान करते हुए दो क्रेन की व्यवस्था भी की है। 27 और 28 अक्तूबर को प्रभावी इस ट्रैफिक प्लान के तहत अधिकारियों और पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

 

पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान और पार्किंग व्यवस्था

छठ पूजा के दौरान भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दून पुलिस ने विस्तृत डायवर्जन और पार्किंग प्लान जारी किया है। सहसपुर-विकासनगर की ओर जाने वाले वाहन रांघडवाला तिराहा, दरू चौक, बडोवाला, सिंघनीवाला तिराहा और धूलकोट मार्ग से जाएंगे, जबकि नंदा की चौकी में पूजा में शामिल होने वाले भक्तों के लिए रांघडवाला तिराहा और प्रेमनगर चौक से आने का मार्ग तय किया गया है। बिधोली, सुद्धोवाला और प्रेमनगर मार्गों पर दिशा परिवर्तन किया गया है ताकि यातायात सुचारू रहे। भारी वाहनों को धूलकोट तिराहा से सिंघनीवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुभारती कॉलेज, उत्तरांचल विवि के पास, नंदा की चौकी पेट्रोल पंप, आसन नदी पट, मालदेवता रोड और चंद्रबनी हाट बाजार मैदान समेत कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।


लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

Chhath Puja 2025 Surya Arghya

Chhath Puja 2025 Surya Arghya: छठ पूजा का तीसरा दिन, संध्या अर्घ्य के साथ पूर्ण होगा व्रत

Supreme Court on Stray Dogs

Supreme Court on Stray Dogs: आवारा कुत्तों के मामलों में राज्यों की लापरवाही, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *