उत्तराखंड में सड़क हादसों में लगातार बढ़त ही देखने को मिल रही है, ऐसी ही एक सड़क दुर्घटना की खबर गुरुवार सुबह टिहरी से आई है जहां एक UK 07 AR 3411 नंबर की वैगनआर में पिता और पुत्र मालदेवता से चंबा की ओर जा रहे थे, जैसे ही वे आनंद चौक के पास पंहुचे कि तभी उनकी कार ने सड़क पर से अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क से 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार पिता और पुत्र की मौके पर ही दुखद मृत्यु हो गई।
हादसे में पिता-पुत्र की दुखद मृत्यु
हादसे की जानकारी टिहरी जिला नियंत्रण कक्ष ने SDRF को दी,जानकारी प्राप्त होते ही ही SDRF भी तत्परता दिखाते हुए अपने जरुरूी उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पंहुची। जहां SDRF टीम ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर बा-मशक्कत दोनों शवों को रोप स्ट्रेचर की सहायता से बाहर निकाला और मुख्य मार्ग पर लेकर आए। SDRF टीम के मौके पर पंहुचने से पहले ही पिता व पुत्र की दुखद मृत्यु हो चुकी थी। लिहाजा SDRF टीम ने शवों को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया, आपको बता दें कि इस हादसे में चंबा के जड़दार गांव निवासी 57 वर्षीय मूसा सिंह और उनके बेटे 27 वर्षीय मनवीर सिंह की दर्दनाक मृत्यु हो गई।