उत्तराखंड में धामी सरकार आजकल आमजन पर ज्यादा महरबान है। हाल ही में CM धामी ने सरकारी कर्मचारियों को वित्तिय लाभ की सहायताओं से नवाजा था तो वंही अब मुख्यमंत्री धामी ने एक लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को बोनस के साथ उनके DA को भी बढ़ाकर देने पर स्विकृति जताकर सभी कर्मचारियों में खुशियां बांट दी हैं।
संभावना है कि इस महीने राज्य के कर्मचारियों को दिवाली बोनस और वेतन एक साथ मिलेंगे। इस मुद्दे को लेकर सचिवालय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने CM पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध किया था जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है। आज की कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव पेश भी किया जा सकता है।
प्रतिनिधिमंडल की CM संग वार्ता लाई रंग
CM पुष्कर सिंह धामी ने बीते 18 अक्टूबर को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी। कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने दीपावली के अवसर पर महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि और बोनस भुगतान की मांग की। साथ ही उन्होने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया है। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने परिषद की मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और वित्त विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए।
सचिवालय संघ की दिवाली अवकाश और बोनस की मांग
सचिवालय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष सुनील लखेड़ा के नेतृत्व में सीएम धामी से 31 अक्टूबर को दिवाली अवकाश की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने ग्रेड वेतन 5,400 तक के अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस और महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि की मांग की। सचिवालय संघ के अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इन मांगों पर सहमति जताई है और बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।