दुबई भेजी गई गढ़वाली सेब किंग-रोट सेब की पहली खेप, उत्तराखंड से 1.2 मीट्रिक टन खेप ने खोले अंतरराष्ट्रीय बाजार के दरवाज़े

दुबई भेजी गई गढ़वाली सेब किंग-रोट सेब की पहली खेप

 

 

उत्तराखंड के किसानों के लिए यह ऐतिहासिक कदम है, जब गढ़वाली किंग-रोट सेब की 1.2 मीट्रिक टन खेप दुबई के लिए रवाना हुई। वाणिज्य विभाग सचिव सुनील बर्थवाल ने देहरादून से इस खेप को हरी झंडी दिखाई। एपीडा की इस पहल से उत्तराखंड के किसानों को वैश्विक बाजार तक सीधी पहुंच मिलने लगी है।

 

चावल, अनाज और सब्जियों के निर्यात की संभावनाएं

 

गढ़वाली सेब के साथ-साथ उत्तराखंड से बासमती चावल, मोटा अनाज, राजमा, मसाले, शहद, आम, लीची, आलू, मटर और करेला जैसी सब्जियों के निर्यात की भी अपार संभावनाएं खुल रही हैं। निकट भविष्य में इस निर्यात को दक्षिण-पूर्व एशिया और यूरोप तक विस्तार देने की योजना है।

 

उत्तराखंड की आर्गेनिक उत्पादों की बढ़ती मांग

 

पिछले साल उत्तराखंड ने 201 करोड़ रुपये का निर्यात किया था, और इस साल यह आंकड़ा काफी आगे बढ़ने की संभावनाओं के साथ देखा जा रहा है। पौड़ी गढ़वाल का किंग-रोट सेब विशेष रूप से अपने स्वाद और मिठास के लिए प्रसिद्ध है। अब एपीडा की पहल से किसानों को अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों तक सीधी पहचान मिलेगी और राज्य के आर्गेनिक उत्पादों की मांग और तेज़ होगी।

 

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

हरक सिंह रावत का सनसनीखेज़ आरोप, खनन माफियाओं से बनी बीजेपी की 30 करोड़ की FD पर सियासत गरमाई

उत्तराखंड में बर्ड फ्लू अलर्ट: नैनीताल में बर्ड फ्लू की आशंका पर प्रशासन अलर्ट, जंगलों और वन्यजीवों पर भी रखी जा रही नजर